आईपीएल (IPL 2023) का आयोजन पिछले 2 महीने से लगातार हो रहा है। ऐसे में आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स (CSK v GT) के बीच फाइनल (IPL Final) मुकाबले में बारिश की मार देखने को मिली और 4 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते अंपायर्स ने दोनों टीमों के मुख्य कोचों के साथ मिलकर मुकाबले को कल के लिए स्थगित किया है। गुजरात के कोच आशीष नेहरा और चेन्नई एक कोच स्टेफिन फ्लेमिंग मैदान पर अंपायर्स से लम्बी बातचीत करते हुए नजर आये और अंत में एक दूसरे से हाथ मिलाकर मुकाबले को कल खेलने के लिए राजी हो गए। आईपीएल इतिहास में पहली बार रिज़र्व डे पर खेला जाएगा फ़ाइनल मुक़ाबला।
बारिश के चलते आईपीएल फाइनल में टॉस भी नहीं हो पाया और कल फिर से इस खिताबी मुकाबले की शुरुआत होगी। आईपीएल फाइनल में लगातार बारिश के चलते मैदान पूरा पानी से भर गया और अंत में अंपायर्स ने भी फैसला किया कि 5-5 ओवर का मैच भी इस स्थिति में नहीं हो पायेगा। इसलिए इस बड़े मुकाबले को कल शुरू करवाया जायेगा और आपको बता दें कि कल का मौसम अच्छा रहने वाला है और बारिश की कम आशंका है। आईपीएल 2023 के चैंपियन का इंतजार एक दिन और लम्बा हो गया है।
गुजरात टाइटन्स ने लीग स्टेज में 9 मुकाबले जीत कर पहला स्थान हासिल किया था। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मुकाबले जीते तो 5 गंवाए और 1 बारिश की भेंट चढ़ा। चेन्नई ने गुजरात को पहले क्वालीफ़ायर में 15 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई तो टाइटन्स ने दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से रौंदा था। चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई का यह 10वां आईपीएल फाइनल मुकाबला है तो टाइटन्स ने अपने दूसरे ही आईपीएल सीजन में लगातार फाइनल में जगह बनाई है। पिछले सीजन में गुजरात ने राजस्थान को हारकर खिताब अपने नाम किया था।