आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला आज रिजर्व डे के दिन होने वाला है। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है कि फाइनल मुकाबला नियमित दिन पर न होकर रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। कल लगातार बारिश के चलते मैच को आज के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस अहम मुकाबले में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
टॉस जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि बारिश होने की आशंका है। कल हम सभी ड्रेसिंग रूम में थे लेकिन बाहर बैठे दर्शकों ने सब भुगता था और आशा करता हूँ कि आज हम उन्हें मनोरंजन दे पायें। 20-20 ओवर का मैच होगा तो ख़ुशी होगी क्योंकि 2 महीने तक चलने वाले लम्बे टूर्नामेंट के लिए अच्छा रहेगा। हमारी टीम पिछले मुकाबले वाली ही है।'
टॉस के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते लेकिन मेरा दिल कह रहा था कि बल्लेबाजी आये। मौसम का मिजाज हमारे हाथ में नहीं है, जो भी टीम अच्छा खेलेगी वह ट्रॉफी ले जाएगी। यह एक फ्लैट ट्रैक है और हमारी भी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI और 5 सब्स खिलाड़ी
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
5 सब्स : केएस भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, जोश लिटिल और साईं किशोर।
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीसा पथिराना।
5 सब्स : शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, आकाश सिंह।