आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा लगाए गए विनिंग शॉट के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। इस बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और सीएसके (CSK) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें जड्डू से झप्पी मिली थी।
दरअसल, बीते मंगलवार को स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जो कि आईपीएल 2023 के 12वें मैच से पहले का है जब दोनों टीमें के खिलाड़ी अपने अभ्यास सत्र में व्यस्त थे। इस दौरान हरभजन भी माइक छोड़कर गेंदबाजी करने के लिए पिच पर पहुंच जाते हैं और जैसे ही वह गेंदबाजी के लिए अपने रनअप पर पहुंचते हैं उसी समय जडेजा पीछे से आवाज लगकर उन्हें डरा देते हैं। भज्जी एकदम से पीछे मुड़कर देखते हैं फिर हंसते हुए जडेजा को गले लगा लेते हैं। इसके बाद भज्जी एक गेंद डालते हैं जिसपर उन्हें अपने पूर्व कोच स्टीफन फ्लेमिंग से तारीफ भी मिलती है।
हरभजन सिंह ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
जड्डू की झप्पी कनेक्शन।
बता दें कि 16वें सीजन के 12वें मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने एमआई को 7 विकेटों से रौंदा था।
फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले से दिखाया अपना दमखम
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेले गए फाइनल मैच में एक समय ऐसे लग रहा था कि चेन्नई यह मैच हार जाएगी, क्योंकि उन्हें आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और मोहित शर्मा शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे। हालाँकि, फैंस को जड्डू पर पूरा भरोसा था और उन्होंने इसे सही साबित करते हुए पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को ऐतिहासिक जीत दिलाई।