IPL 2023: हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती के मूड में नजर आए, ड्रम पर आजमाया हाथ

हार्दिक पांड्या और अगस्त्य (फोटो क्रेडिट - GT Instagram)
Photo Courtesy : Gujarat Titans Instagram

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) को अपना आखिरी लीग मुकाबला आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले गुजरात की टीम इस पूरे सीजन शानदार फॉर्म में रही है। वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है। वहीं इस मुकाबले से पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। दरअसल, पांड्या अगस्त्य के साथ ड्रम बजाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेटे के साथ ड्रम बजाते नजर आए हार्दिक पांड्या

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य पांड्या को ड्रम बजाना सीखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पहले पांड्या खुद ड्रम बजाते हैं। वहं बाद में उनके बेटे अगस्त्य वहां आते हैं। पांड्या उन्हें भी ड्रम की स्टीक पकड़ाते हैं और उन्हें ड्रम बजाना सीखाते हैं। वहीं जब अगस्त्य ड्रम बजाने लगते हैं तो पांड्या वहां से उठ जाते हैं फिर अगस्त्य अकेले ही ड्रम बजाते हुए नजर आते हैं। पांड्या और उनके बेटे अगस्त्य का यह क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

गुजरात टाइटंस आईपीएल के इस सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रही है। गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। गुजरात ने इस सीजन अभीतक 13 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं और टीम के अभी 18 अंक है। वहीं टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 21 मई को खेलना है। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम किसपर भारी पड़ती है।

Quick Links