IPL 2023 : गुजरात टाइटंस की विशाल जीत के बाद कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टर्निंग प्‍वाइंट का किया खुलासा

हार्दिक पांड्या ने बताया कि राशिद खान के कैच ने मैच का रुख पलट दिया
हार्दिक पांड्या ने बताया कि राशिद खान के कैच ने मैच का रुख पलट दिया

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को आईपीएल 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 56 रन के अंतर से मात दी।

गुजरात टाइटंस ने अपने होमग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी की और शुभमन गिल (94*) व ऋद्धिमान साहा (81) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बना सकी।

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हाई स्‍कोरिंग मैच में बाजी कहां पलटी, इसका खुलासा हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद किया। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि राशिद खान ने जो कैच पकड़ा, वहां से मैच का रुख पलट गया था। बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर राशिद खान ने काइल मेयर्स (48) का डीप स्‍क्‍वायर लेग पर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा और इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई।

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हम इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकते हैं। विशेषकर एक दिन के अंतर के बाद मैच खेल रहे हैं और वो भी दोपहर में, लेकिन जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। राशिद खान के कैच ने मैच बदल दिया। हमने यहां से मैच पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया। दोनों ही टीमें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, लेकिन राशिद के कैच ने रुकावट डाली, जिसके बाद हम जीतने में कामयाब रहे।'

आईपीएल में पहला मौका रहा, जब दो सगे भाई कप्‍तान के रूप में आमने-सामने थे। इस बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि क्रुणाल के सामने मैं कोई डींग मा रहा हूं। हमारा प्‍यार काफी मजबूत है। मुझे उम्‍मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करेगा। मुझे खुशी होगी कि चीजें और नजदीक हो और उसके पास भी डींग मारने के अधिकार आए।'

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने में उपयोगी योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने केवल 15 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से 25 रन बनाए। इसके अलावा उन्‍होंने गेंदबाजी में 3 ओवर किए और 37 रन खर्च किए, लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल कर सके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now