दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आज देश की राजधानी में हुए एक इवेंट के दौरान हिस्सा लिया। इस इवेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने डीपी वर्ल्ड के साथ एक लम्बी साझेदारी का करार किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया, जिसमें स्पोर्ट्सकीड़ा द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। रिकी पोंटिंग से पूछा गया कि दिल्ली टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में प्रथम विकल्प के तौर पर कौन सा खिलाड़ी रहेगा? उन्होंने इस सवाल का जवाब बड़े ही डिप्लोमेटिक तरीके से दिया है।
दरअसल. दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पन्त इस आईपीएल में चोट के चलते नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर कप्तान के रूप में डेविड वॉर्नर की नियुक्ति हो गई है, लेकिन विकेटकीपर की जिम्मेदारी किसे मिलेगी यह अभी साफ़ नहीं हुआ है। इसी सन्दर्भ में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, 'हमने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है (हँसते हुए) और हम अभ्यास मैचों के बाद देखेंगे कि हमें क्या फैसला लेना है। क्योंकि ऋषभ पन्त के बाहर होना हमारे लिए सबसे बड़ा झटका था। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत हम कई तरह के विकल्पों का इस्तेमाल कर सकेंगे।'
कई विकेटकीपर बल्लेबाजों का हमने ट्रायल लिया है - रिकी पोंटिंग
ऋषभ पन्त के स्थान को भरने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही कई घरेलू विकेटकीपरों के ट्रायल लिए थे। रिकी पोंटिंग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 'हमने कोलकाता में कई खिलाड़ियों के इस स्थान के लिए ट्रायल लिए थे और यह सभी खिलाड़ी पिछले 5-6 दिन से अभ्यास कर रहे हैं। कल और 28 मार्च को होने वाले अभ्यास मैच के बाद ही हम इन खिलाड़ियों में से किसी के बारे में विचार करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की खबर के अनुसार, अभिषेक पोरेल (बंगाल), लवनिथ सिसौदिया(कर्नाटक) और शेल्डन जैक्सन (सौराष्ट्र) को दूसरे राउंड के ट्रायल के लिए 19 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है।