आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाने है। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) को टक्कर देगी, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) से होगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि सीएसके ने उन्हें पिछली बार उनके घेरलू मैदान पर शर्मनाक तरीके से 7 विकेट से हराया था। ऐसे में मुंबई आज को मैच को जीतकर पिछली हार का बदलना लेना चाहेगी, जिसके लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत करने में जुटी है। इस बीच मुंबई ने अपने स्किपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अभ्यास सत्र का एक खास वीडियो शेयर किया है।
सभी जानते हैं कि MI और CSK टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें हैं और दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। रोहित शर्मा भी चेन्नई के विरुद्ध मैदान पर उतरने से पहले जमकर अभ्यास करते दिखे। प्रैक्टिस सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए हिटमैन ने मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए, जिसका वीडियो मुंबई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए MI ने कैप्शन में लिखा,
भाइयों और बहनों इसके लिए तैयार रहें। येलो vs ब्लू, चेन्नई vs मुंबई, विस्सल पोडू vs आला रे, MSD7 vs RS45
IPL 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के इस सीजन में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 20.44 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक से हिटमैन ने 184 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला। आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि रोहित अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन फैंस को उम्मीद है कि बाकी बचे मैचों में उन्हें उनके बल्ले से जरूर बड़ी पारियां देखने को मिलेंगी।