आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyedrabad) का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है। टीम ने पहले 7 मुकाबलों में केवल 2 में जीत हासिल की और 5 में हार का सामना किया है। सनराइजर्स की मुश्किलें यहीं नहीं रुकी हैं और उनकी टीम के टॉप ऑलराउंडर वॉशिंटन सुन्दर (Washinton Sundar) चोट के चलते आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो अब पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे और ये सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी बड़ा झटका कहा जा सकता है। सुन्दर के बाहर होने के बाद सनराइजर्स टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें विदाई दी और सुन्दर ने भी भावुक सन्देश दिया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से वॉशिंगटन सुन्दर ने कहा कि, 'हैलो ऑरेंज आर्मी। यह मेरे लिए बेहद दुखद है और आप जानते हैं, इस समय इस टीम को छोड़ना मेरे लिए निराशाजनक भी है। जब आप लोग बहुत बड़ी संख्या में आए और हमें समर्थन दिया तो मुझे वास्तव में उप्पल (राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम) में खेलने में बहुत मजा आया। मुझे यकीन है निश्चित रूप से मुझे वहां नारंगी जर्सी में फिर से खेलने का मौका मिलेगा। हरचीज के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें सुन्दर अपने बाकी टीम के खिलाड़ियों से मिल रहे है। जाने से पहले वह हर एक खिलाड़ी से हाथ मिलाते और गले मिलते हुए नजर आये। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'अलविदा कहना हमेशा कठिन होता है। हमें यकीन है कि आप मजबूत होकर वापसी करेंगे सुन्दर।' आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुन्दर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक ओवर में 3 बड़े विकेट चटकाए और टीम के लिए अपना योगदान दिया हालांकि मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा।