IPL 2023 : पहले क्वालिफायर में रविंद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) का प्लेऑफ स्टेज शुरू हो चुका है। पहला क्वालिफायर (Qualifier 1) मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रविंद्र जडेजा अब आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रविंद्र जडेजा से पहले आईपीएल में अभी तक ऐसा कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ी कर पाएं थे और वो दोनों विदेशी खिलाड़ी थे। आइए हम आपको इन तीनों खिलाड़ी और उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में रविंद्र जडेजा ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविंद जडेजा का नाम शामिल हो गया है। आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इन दो विकेट के साथ रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में कुल 151 विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं आईपीएल में वो अभी तक 4,457 रन बना चुके हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा आईपीएल में 1000 रन और 150 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

रविंद्र जडेजा से पहले ऐसा कारनामा सुनील नरेन ने किया है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में अभी तक 1046 रन और 163 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, उनसे भी पहले और सबसे पहले ऐसा कीर्तिमान वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने किया था। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में कुल 1560 रन बनाए थे और 183 विकेट भी हासिल किए थे।

Quick Links