चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को 27 रनों से मात दी। इस जीत के साथ चेन्नई ने टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। वहीं, मैच के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपने खास दोस्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलने सीएसके टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने अपनी इस मुलाकात की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बता दें कि डीसी के विरुद्ध एमएस धोनी एक बार फिर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आये। धोनी ने नौ गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाये। मैच के बाद पठान चेन्नई के कप्तान और अपने पूर्व साथी खिलाड़ी धोनी से मुलाकात करने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे।
बता दें कि पठान और धोनी लम्बे समय तक टीम इंडिया में साथ में खेले हैं। इसके अलावा चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साथ में ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की दो तस्वीरें साझा की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
जहां से छोड़ते है वहीं से फिर से शुरू होती है हमारी दोस्ती। कभी ऐसा समय नहीं रहा जब हम मिले और अपने अच्छे पुराने दिनों को याद नहीं किया। जब भी हम मिलते हैं कुछ हसीन यादें जिंदगी में लौट आती हैं।
गौरतबल है कि धोनी आईपीएल 2023 की शुरुआत से अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालाँकि, इस दौरान उन्हें मैदान पर दौड़ते हुए परेशानी जरूर होती है। बीते दिन दिल्ली के विरुद्ध हुए मैच में भी धोनी जब सिंगल लेने के लिए भाग रहे थे तब थोड़ा लंगड़ा रहे थे।
उनको इस हालत में देखकर पठान काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'रन लेने के दौरान धोनी को लंगड़ाते हुए देख मेरा दिल टूट जाता है। उन्हें हमने चीते की तरह दौड़ते देखा है।'