आईपीएल 2023 (IPL 2023) का प्लेऑफ राउंड शुरू हो चुका है। क्वालीफायर 1 मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की टीमें आमने-सामने हैं। इस बीच आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिये फैंस के सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स भी उन छह टीमों में से एक रही जो इस बार प्लेऑफ राउंड में प्रवेश करने से चूक गई। हालाँकि, लीग चरण में खेले गए आखिरी दो मैचों तक RR की उम्मीदें बरकरार थीं, लेकिन मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स के खिलाफ 8 विकेटों से बड़ी जीत ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बीच जोस बटलर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्लेऑफ में ना पहुंच पाने का उन्हें मलाल है। साथ में दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान फैंस के शानदार सपोर्ट और फ्रेंचाइजी को भी इसके लिए शुक्रिया कहा है। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
निराश हूं कि हम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके, लेकिन राजस्थान रॉयल्स और उन सभी समर्थकों का धन्यवाद जिन्होंने पूरे सीजन में हमें सपोर्ट किया। अगले साल मिलते हैं।
IPL 2023 में जोस बटलर का प्रदर्शन
32 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर के 16वें सत्र में प्रदर्शन की बात करें तो टूर्नामेंट के शुरुआत में वह शानदार फॉर्म में नजर आये थे, लेकिन मैच बीतने के साथ उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली गई और वह पांच बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बटलर ने 14 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 139.01 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली।