इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत हो गई है। लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खेला जा रहा है। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, इस मैच में गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) एक कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए हैं।केन विलियमसन को घुटने में लगी चोटदरअसल, यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर में हुई, जब सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लेग साइड में एक जोरदार शॉट लगाया। जिसे लपकने के लिए केन विलियमसन ने हवा में लंबी छलांग लगा दी। उन्होंने गेंद को लगभग पकड़ ही लिया था, लेकिन खराब लैंडिंग के कारण गेंद उनके हाथ से निकल गई और वह निचे गिर गए, जिससे उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई।Swanand Gharpure 🇮🇳@swanandgharpureWhat a fielding by #KaneWilliamson#IPLonJioCinema#GTvsCSK82What a fielding by #KaneWilliamson#IPLonJioCinema#GTvsCSK https://t.co/ashuQw42fDJohns.@CricCrazyJohnsSad news: Kane Williamson's injury looks worse.4788176Sad news: Kane Williamson's injury looks worse. https://t.co/sKzQ2ZYEoNवहीं, अब विलियमसन के कैच लपकने का प्रयास और चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विलियमसन चोट के बाद अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे। जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम ने चेक किया और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं, इसके बाद गुजरात टीम की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो सका है कि विलियमसन बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं। लेकिन नए नियम इम्पैक्ट रूल के तहत गुजरात टाइटन्स 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों में से किसी एक को केन विलियमसन के स्थान पर मौका दे सकती है। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवनरिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।सब्स्टीट्यूट: साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत।