इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सत्र के लिए अपने-अपने हिसाब से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बीते दिन (22 फरवरी) कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी अपने कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर अभ्यास शुरू किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला।
इस बीच कोलकाता ने 23 फरवरी को एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कैंप में खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। आईपीएल 2023 के लिए केकेआर का स्क्वाड काफी संतुलित नजर आ रहा है। अभ्यास सत्र के बाद, जब अय्यर अपनी टीम के सदस्यों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सभी से हाथ मिलाया और गले मिले। इस खास मुलाकात का वीडियो ने केकेआर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
श्रेयस अय्यर केकेआर कैंप में अपने साथियों के साथ शामिल हुए।
बता दें कि, पिछले सीजन की तरह इस बार भी श्रेयस अय्यर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। हालाँकि, आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। अंक तालिका में कोलकाता सातवें पायदान पर रही थी। 16वें सीजन में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किये हैं। चंद्रकांत पंडित के रूप में टीम को नया कोच मिला है। उन्होंने अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश को उनका पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जिताया था।
इंजरी के बाद अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं श्रेयस अय्यर
गौरतलब है कि अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में चोट लगने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, दिल्ली टेस्ट में उनकी टीम में वापसी हो गई थी लेकिन दाएं हाथ का बल्लेबाज दोनों पारियों में कुल 16 रन ही बना पाया था। पिछली 13 टेस्ट पारियों से अय्यर के बल्ले से शतक नहीं आया है। ऐसे में अय्यर तीसरे टेस्ट में अपनी खोई हुई लय को हासिल करने का प्रयास करेंगे।