IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए युवा स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा आईपीएल में एंट्री की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है और उन्होंने इस कहानी से भी पर्दा उठाया है। आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सुयश शर्मा ने अपने केकेआर के चयन और लम्बे बालों का राज बताया है।
वीडियो की शुरुआत में सुयश शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि, 'पिछले साल मैंने अंडर-19 के ट्रायल दिए थे और मेरा प्रदर्शन भी अच्छा था लेकिन उन्होंने मुझे सेलेक्ट नहीं किया था। उस दिन रात को 12:30 बजे चयन की लिस्ट आई थी लेकिन मैं सो गया था और जब आँख खुली तो लिस्ट में मेरा नाम नहीं था। मैं 3 बजे से लेकर 5 बजे तक रोया था। फिर उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि हम आपका चयन नहीं करेंगे और उसके बाद घर जाकर मैं गंजा हो गया था। मैं अपने आप से पूछने लगा कि मेरी क्या गलती है, मैंने तो अच्छा प्रदर्शन किया था।'
सुयश शर्मा ने अपनी कहानी जारी रखी और आगे कहा कि, 'चयनित न होने के बाद मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी स्किल पर काम करूँगा और मेरा चयन करके घर से लेकर जायेंगे। उसके बाद मेरे बाल भी बड़े होने लगे थे और और मुझ पर बड़े बाल अच्छे भी लगने लगे। केकेआर के ट्रायल देने के लिए मैं गया था और सभी ने मेरा मनोबल बढ़ाया था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो जायेगा लेकिन फिर ऑक्शन वाले दिन मुझे लगातार फ़ोन आये और मेरे पापा उस दिन बहुत रोये थे। उस फीलिंग को मैं बता नहीं सकता।'
सुयश शर्मा ने इस आईपीएल के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अभी तक खेले 8 मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट हासिल किये हैं।