IPL 2023 : 5 छक्के जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने यश दयाल से हुई भावुक बातचीत का किया खुलासा

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कल गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल (Yash Dayal) की गेंदबाजी पर 5 छक्के जड़ते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया था। इस बेहतरीन पल को बीते हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है और मैच के हीरो रिंकू सिंह ने एक अहम खुलासा किया है। रिंकू सिंह ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में यश दयाल से हुई भावुक बातचीत को लेकर खुलासा किया है।

रिंकू सिंह ने मैच के बाद यश दयाल से बातचीत की और कहा कि, 'मैंने यश को मेसेज किया था और कहा कि क्रिकेट में यह सब चलता रहता है। तुमने पिछले साल काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। मैं बस उनको मोटिवेट करने की कोशिश कर रहा था।' रिंकू सिंह द्वारा यश दयाल को उत्साह बढ़ाना दर्शकों को काफी पसंद आया है।

कोलकाता और गुजरात के बीच इस आईपीएल के इस सीजन में अभी तक का सबसे रोमांचक मैच हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि ख़राब शुरुआत के बाद केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 100 रनों की साझेदारी की और मैच में वापसी क।ी लेकिन राशिद खान की हैट्रिक ने मैच का रुख मेजबान टीम की तरफ कर दिया है। लेकिन यहाँ से रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।

पहली 14 गेंदों पर रिंकू सिंह ने कुल 14 रन बनाये थे लेकिन उनके द्वारा खेली गई आखिरी 7 गेंदों पर उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के जड़े और आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now