केकेआर के कोच ने जताई उम्मीद, कहा - श्रेयस अय्यर IPL 2023 में जल्द ही लौटेंगे

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का शुरूआती मैचों में खेलना संभव नहीं है। इसलिए उनके स्थान पर केकेआर ने नितीश राणा (Nitish Rana) को इस सीजन के लिए टीम का कप्तान चुना है। हालांकि श्रेयस अय्यर आधिकारिक तौर पर आईपीएल से बाहर नहीं हुए है वह फ़िलहाल अपनी बैक इंजरी के चलते घर पर आराम और रेहाब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यदि वह आईपीएल के दौरान फिट हो जाते हैं तो कोलकाता के लिए वापसी कर सकेंगे।

कोलकाता टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने भी उम्मीद जताई है कि श्रेयस अय्यर जल्द ही वापसी करेंगे और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा, "मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है। उस दौरान मैं कभी भी टीम की अनुपलब्धता जैसी चीजों से पीछे नहीं हटता। श्रेयस की गैरमौजूदगी से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा।'

चंद्रकांत पंडित ने नितीश राणा को कप्तान बनाने पर आगे कहा कि, 'जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन जिम्मेदारी लेने के लिए सक्षम है। और हमें नितीश में वह क्षमता नजर आई है। वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी मजबूत है। जैसे वे कहते हैं, 'ऑल बॉक्स टू बी टिक' और यह उसी कायम रहे। मैं यह जानकर सहज हूं कि वह भूमिका को संभाल सकते हैं। हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं। हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं और हम नितीश को कप्तान बनाने के फैसले से खुश हैं।'

कोलकाता अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से करेगी। केकेआर टीम का पहला मैच पंजाब किंग्स एक खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment