आईपीएल खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2023) के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें टीम के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी नई जर्सी को प्रस्तुत करते हुए अलग ही अंदाज़ में नजर आये हैं। इस वीडियो में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल समेत नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और मंदीप सिंह मौजूद रहे हैं।
केकेआर ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा कि, 'एक बार फिर पर्पल और गोल्ड रंग में स्टेटमेंट बन रहा है। आगामी आईपीएल के लिए टीम का कवच यानी टीम जर्सी।' केकेआर की नई जर्सी पर उनके फैन्स ने भी अलग तरह की प्रतिक्रियाएं कमेन्ट बॉक्स में दी है। एक फैन को पिछले साल की जर्सी के मुकाबले कुछ नया लगा और कहा कि कुछ भी तो नहीं बदला इसके लिए इतना हाइप क्यों? जबकि एक नए नई जर्सी के साथ साथ नए कप्तान को लेकर भी सवाल किया और लिखा कि, 'जर्सी तो लॉन्च कर दी कप्तान की घोषणा कब कर रहे हो।'
आपको बता दें केकेआर के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। हाल ही में एक ख़राब के अनुसार श्रेयस अय्यर ने अपनी बैक इंजरी की सर्जरी पर रोक लगा दी है। वह रेहाब और रेस्ट के जरिये अभी अपनी स्थिति को परखना चाहते हैं। इसलिए आधिकारिक तौर पर कप्तान अय्यर बाहर नहीं हुए हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर अभी अपनी टीम के साथ जुड़े नहीं है और कयास लगाये जा रहे हैं कि उनके जुड़ने या न जुड़ने पर जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच 1 अप्रैल की दोपहर को मैच शुरू होगा।