कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 33वां मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला गया। चेन्नई ने पहली पारी में इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 235/4 खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम केवल 186 रन बना पाई और मुकाबले को 49 रनों से गंवा दिया। कोलकाता की तरफ से जेसन रॉय ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इससे पहले पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने सलामी बल्लेबाजी में बदलाव किया। सुनील नरेन के साथ एन जगदीशन को उतारा लेकिन नरेन पहले ही ओवर में शून्य पर बोल्ड हो गए। उसके बाद जगदीशन भी केवल 1 ही रन बना पाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया। वेंकटेश अय्यर ने 20 रन तो नितीश राणा ने 27 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद पिछले मैच के ओपनर जेसन रॉय मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू किये। जेसन रॉय ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमाया और 26 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। रिंकू सिंह ने अंत में तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन लक्ष्य से काफी दूर रह गए। हालांकि उन्होंने 33 गेंदों अपर 53 रनों की जूझारू पारी जरुर खेली।
मैच की शुरुआत से पहले टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन और कॉनवे ने 56 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के बीच 85 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन बनाये उनकी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। एक छोर पर अजिंक्य रहाणे डटे रहे और उन्होंने 29 गेंदों पर 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।