IPL 2023 : विजय शंकर और डेविड मिलर का तूफानी खेल, गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दी आसानी से मात

Rahul
विजय शंकर ने एक जबरदस्त पारी खेली (PIC - IPL)
विजय शंकर ने एक जबरदस्त पारी खेली (PIC - IPL)

कोलकाता में खेले गए IPL 2023 के 39वें मुकाबले (KKR vs GT) में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 180 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। लेकिन तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने गुजरात के लिए पहला विकेट हासिल किया और एन जगदीशन को 19 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये। शार्दुल ठाकुर भी कमाल नहीं दिखा पाए और वह भी शून्य पर चलते बने। हालांकि वेंकटेश अय्यर ने कुछ समय के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज का साथ दिया लेकिन वह भी 11 रनों पर आउट हो गए और कप्तान नितीश राणा भी अपने 100वें आईपीएल मैच में फ्लॉप रहे। नितीश राणा ने 4 रन बनाये।

एक छोर पर युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। गुरबाज ने 39 गेंदों अपर 81 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अंत में रिंकू सिंह ने 19 रनों की पारी खेली तो आंद्रे रसेल ने छोटी व धुआंधार पारी खेल टीम का स्कोर 180 के पास ला दिया। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 34 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। गुजरात टाइटन्स की तरफ से मोहम्मद शमी को 3 विकेट और नूर अहमद व जोश लिटिल ने 2-2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल ने तेज शुरूआत दिलाई और ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े। साहा 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने। गिल को कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़ते हुए स्कोर को 91 तक पहुँचाया। हार्दिक 20 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। गिल अर्धशतक से चूक गए और 35 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। यहाँ से विजय शंकर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 39 गेंदों में 87 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। शंकर ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 24 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। वहीं डेविड मिलर ने भी 18 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul