IPL 2023 : LSG vs CSK का मैच 4 नहीं 3 मई को खेला जायेगा, बड़ी वजह से लिया गया फैसला

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) के कार्यक्रम में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। अगले महीने 4 मई को होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबले को 1 दिन पहले करवाने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला अब 3 मई को खेला जायेगा। इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम में इस मैच का आयोजन 4 मई को दोपहर 3:30 बजे से होना था। आपको बता दें कि इस मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया। दोपहर में ही यह मुकाबला आयोजित होगा।

आईपीएल के मैच में बड़ी तब्दीली की वजह लखनऊ में होने वाले नगर निगम के चुनाव हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, 'लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मैच 46, मूल रूप से लखनऊ में गुरुवार 4 मई 2023 को निर्धारित किया गया था। अब बुधवार 3 मई 2023 के लिए यह मैच पुनर्निर्धारित किया गया है। 4 मई को लखनऊ नगर निगम चुनाव के कारण इस मैच में बदलाव किया गया है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।'

पहली भिड़ंत में चेन्नई की टीम पड़ी थी लखनऊ पर भारी

चेन्नई और लखनऊ के बीच इस सीजन एक मुकाबला पहले खेला जा चुका है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से बाजी मार ली थी। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। अंत में एमएस धोनी ने 3 गेंदों अपर 12 रन बनाये जिसमें 2 छक्के शामिल रहे थे। धोनी ने यह छक्के तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ लगाये थे। 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 12 रन पीछे रह गई। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने तूफानी अर्धशतक जमाया था, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment