IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त पारी के बाद किया मजेदार पोस्ट

Photo Courtesy: Lucknow Supergiants Twitter
Photo Courtesy: Lucknow Supergiants Twitter

आईपीएल (IPL 2023) में कल मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 27 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जबरदस्त पारी खेली और 49 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने सूर्यकुमार के लिए एक मजेदार पोस्ट किया जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक तस्वीर साझा की जिसमें सूर्य नमस्कार के आसन बताए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने सूर्य की और नमस्ते वाली इमोजी बनाई। अपने इस पोस्ट से उन्होंने सूर्या की जबरदस्त पारी की तारीफ की।

लखनऊ के इस पोस्ट पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस सूर्यकुमार नमस्कार में जितने आसन है उतनी ही तरीके के सूर्या शॉट भी मार सकते हैं। तो वहीं एक फैन ने लिखा कि मिस्टर 360 डिग्री सूर्या के लिए यह तस्वीर बिल्कुल सही है। फैंस इस दौरान सूर्यकुमार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

बता दें, इस मैच में सूर्युकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंदों में नाबाद 103 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए और इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई मुंबई ने अपने 20 ओवरों में 218 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। गुजरात की आधी टीम 55 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद राशिद खान ने हालांकि मैच को संभालने की कोशिश की और 32 गेंदों पर 79 रनों तेजतर्रार पारी खेली लेकिन बावजूद इसके गुजरात 20 ओवरों में 191 रन ही बना सकी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now