'माही भाई आपके लिए तो कुछ भी'- IPL फाइनल जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 

Neeraj
Photo Courtesy: Ravindra Jadeja Twitter
Photo Courtesy: Ravindra Jadeja Twitter

महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फिर आईपीएल (IPL 2023) का ख़िताब अपने नाम किया। धोनी की अगुवाई में सीएसके का यह पांचवां टाइटल है और इसमें सबसे बड़ा योगदान रविंद्र जडेजा का रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जड्डू ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जड़ते हुए CSK को जीत दिला दी। बता दें कि 16वें सीजन के दौरान इन दोनों दिग्गजों के रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थीं, इस बीच चैंपियन बनने के बाद जडेजा ने धोनी के लिए खास सन्देश लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, मंगलवार को रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह धोनी और अपनी पत्नी रिवाबा के साथ नजर आ रहे हैं और ट्रॉफी के साथ पोज़ दे रहे हैं। ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

हमने कर दिखाया, सिर्फ और सिर्फ एमएस धोनी के लिए। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी।

गौरतलब है कि जब जड्डू ने मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विनिंग शॉट लगाया तो सीएसके का पूरा स्क्वाड जश्न में डूब गया था। इस बीच जब जडेजा डगआउट पहुंचे तो धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया। आमतौर पर धोनी मैदान पर कम ही मौकों पर इतने उत्साहित होते हुए देखे गए हैं। फैंस को धोनी और जड्डू के बीच की यह बॉन्डिंग बेहद पसंद आई।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भी जडेजा ने इस जीत को टीम के कप्तान एमएस धोनी को समर्पित करते हुए कहा, 'अपने होम क्राउड के सामने अपना पांचवां टाइटल जीतना, कमाल की फीलिंग है। मैं गुजरात का हूं, और यह स्पेशल फीलिंग है। यहाँ के लोग कमाल के हैं। उन्होंने देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार किया। मैं CSK फैंस बधाई देना चाहता हूं, जो हमें सपोर्ट करने यहां तक पहुंचे। मैं यह जीत अपनी टीम के खास सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now