IPL 2023 : कुलदीप यादव ने इशांत शर्मा की गेंदबाजी पर बोली बड़ी बात, कहा - उनके लिए......

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कल रात हुए आईपीएल (IPL 2023) मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 4 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। पहले 5 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले टीम ने कई अहम बदलाव किये और नतीजा जीत में निकल कर आया। दिल्ली ने अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में शामिल किया तो विकेटकीपर फिल साल्ट को भी मौका दिया। इशांत शर्मा ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और शुरुआत में ही दिल्ली टीम के लिए अहम विकेट झटके थे।

इशांत शर्मा के अलावा सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन देखने को मिला, जिसमें कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी फिरकी के जाल में कोलकाता के बल्लेबाजों को फंसाया। मैच के बाद कुलदीप यादव ने इशांत शर्मा की गेंदबाजी और उनके अनुभव को लेकर अहम बात बोली और कहा कि, 'इशांत शर्मा गेंदबाजी में काफी सटीक थे। और जब आप किसी अनुभवी खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरते हैं तो आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। वह दिल्ली के मैदान से अच्छी तरह वाकिफ है और उन्होंने हमें महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है क्योंकि एक सप्ताह तक अस्वस्थ रहने के बाद उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया है।'

इशांत शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन दिए और 2 बड़े विकेट हासिल किये, जिसमें केकेआर के कप्तान नितीश राणा और सुनील नरेन का विकेट शामिल रहा। इशांत शर्मा को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इससे पहले कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। हालांकि दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए तेज शुरुआत दिलाई लेकिन अंतिम में टीम लड़खड़ा गई और मुकाबला जैसे तैसे आखिरी ओवर में अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul