IPL 2023: मथीशा पथिराना ने 'प्‍लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद CSK की खासियत का खुलासा किया

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज मतीष पाथिराना
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने शनिवार को आईपीएल 2023 के 49वें मैच में मुंबई इंडियंस को 14 गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से मात दी। चेपॉक स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इस जीत के साथ ही एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। यह उसकी 11 मैचों में छठी जीत रही। वहीं मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में 5वीं शिकस्‍त रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को जीत दिलाने में युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में केवल 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पथिराना को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मथीशा पथिराना ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम को धन्‍यवाद दिया। मैच के बाद युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'पिछले सीजन से शुरुआत हुई। मैं रिप्‍लेसमेंट के रूप में आया और दो मैच खेले। इस बार मुझे खेलने के ज्‍यादा मौके मिले और इससे मैं खुश हूं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम ने मुझे काफी विश्‍वास दिया।'

इस दौरान पथिराना ने बताया कि उन्‍होंने क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जैसा जश्‍न क्‍यों मनाया। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से टी20 क्रिकेट में यह मेरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। मैं इसे लेकर काफी खुश हूं और जीत में योगदान देकर अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का डाई-हार्ड फैन हूं और इसलिए उनके जैसा जश्‍न मनाया।'

सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने भी अपने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि वो श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए स्‍टार खिलाड़ी बन सकते हैं। धोनी ने साथ ही पथिराना को एक खास सलाह भी दी। धोनी ने कहा, 'मेरा मानना है कि पथिराना को लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी उन्‍हें सफेद गेंद मैच ही खेलने चाहिए। आप उसका अहम समय पर उपयोग करें। मगर सुनिश्चित करें कि वो फिट हो और आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए उपलब्‍ध हो। वो श्रीलंका के लिए शानदार खिलाड़ी बन सकता है। वो अभी युवा है और लंबे समय तक श्रीलंका क्रिकेट की सेवा कर सकता है।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment