मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) आईपीएल (IPL 2023) की दो सबसे सफल टीमें हैं। मेगा लीग के 16वें सीजन में 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही आईपीएल 2022 में यह दोनों टीमें फ्लॉप रही थीं, इसके बावजूद फैंस कल होने वाले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस अहम मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) खास तैयारी कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हुए मुकाबले में टिम डेविड फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने सात गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाये थे। सीएसके के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच को जीतकर मुंबई टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
शुक्रवार को एमआई ने डेविड के अभ्यास सत्र का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक्शन मोड में नजर आ रहे रहे हैं। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए डेविड लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ़, ऑफ़ साइड, लेग साइड लगभग मैदान के चारों तरफ हवाई फायर शॉट्स खेलते दिखाई दे रहे हैं। गेंद का भी उनके बल्ले से अच्छा सम्पर्क हो रहा है और वो शानदार लय में लग रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने कैप्शन में लिखा,
टिम ने वास्तव में कहा था, अब में उड़ रहा हूं।
इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं खूब लाइक्स मिल रहे हैं। वहीं, फैंस कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हमें विश्वास है कि टिम डेविड चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलेंगे।
गौरतलब है कि मुंबई को आरसीबी के खिलाफ खेले मैच में 8 विकेटों से पराजय मिली थी। वहीं, अगर एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की बात करें तो उन्हें अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 5 विकेटों से शिकस्त मिली थी, जबकि दूसरे मैच में चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी।