इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल, इन दिनों वह भारत आये हुए और आईपीएल (IPL 2023) के प्लेऑफ मुकाबलों का मजा उठा रहे हैं। इस दौरान माइकल वॉन मुंबई के लोकल मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट मैच को भी अपने दोस्त के साथ एन्जॉय करते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।दरअसल, माइकल वॉन हमेशा क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव देते हुए नजर आते हैं और संन्यास के बाद वह कमेंटेटर के तौर पर भी फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इन दिनों भारत में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वॉन भी प्लेऑफ राउंड के रोमांचक मैचों का करीब से मजा लेने के लिए कुछ दिन पहले ही भारत पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुंबई के लोकल मैदान पर खेले जा रहे एक मैच का भी मजा लिया। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मैदान पर जाकर स्टंप्स के साथ एक तस्वीर खिंचवाई और जब मैच रोमांचक मोड़ पर था तो विकेट गिरने पर वॉन झूमते हुए भी नजर आये।आप भी देखें तस्वीर और वीडियो: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर दसवीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। बीते दिन (24 मई) एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें MI ने LSG के खिलाफ 81 रनों से एकतरफा जीत हासिल की।टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 26 मई यानी कल मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या एन्ड कंपनी के बीच खेला जायेगा, जो भी टीम इसमें विजयी रहेगी वह 28 मई को मेगा लीग के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। यह दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे।