IPL 2023 : अथर्वा तायड़े को रिटायर करने पर पंजाब किंग्स पर भड़के भारत के पूर्व खिलाड़ी, रिंकू सिंह और राहुल तेवतिया का किया जिक्र

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में कल दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में पटखनी दी और पंजाब के प्लेऑफ्स में जाने का सपना लगभग खत्म कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 213 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा इसे पाने के लिए किंग्स की शुरुआत खराब रही लेकिन युवा बल्लेबाज अथर्वा तायड़े (Athrva Taide) ने नंबर 3 पर आकर पारी को संभाला। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन ले साथ मिलकर 78 रन जोड़े लेकिन उन्हें 55 के स्कोर पर रिटायर आउट कर दिया गया। यह फैसला टीम मैनेजमेंट लिया ताकि निचे से विस्फोटक बल्लेबाज आकर टीम को जीत के करीब ले जाए।

अथर्वा तायड़े के रिटायर होने पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर मोहम्मद कैफ ने राहुल तेवतिया और रिंकू सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि, 'अथर्वा को बाहर आने के लिए कहने का बेहद खराब फैसला था। आप रिंकू सिंह और तेवतिया की बात क्यों करते हैं? रिंकू सिंह शुरुआत में एक गेंद पर एक रन बना रहे थे और तेवतिया ने एक मैच में 21 गेंदों पर 13 रन बनाये हुए थे। लेकिन मैच के अंत में उन्होंने पांच छक्के लगाए। तायड़े 130 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे और लियम लिविंगस्टोन के साथ एक सेट बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी है जो चौके और छक्के लगा रहा था।'

आपको बता दें कि जब अथर्वा तायड़े को रिटायर आउट किया गया, तो पंजाब को 5 ओवर में जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी। उनके स्थान पर आये जितेश शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज ने तूफानी पारी नहीं खेली। एक छोर पर लिविंगस्टोन ही छक्के चौके लगाते रहे। अथर्वा ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Quick Links