गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद राशिद खान ने बताया मजेदार किस्सा, मोहम्मद शमी और पर्पल कैप का हुआ जिक्र

मोहम्मद शमी और राशिद खान, गुजरात टाइटन्स (इमेज - गुजरात टाइटन्स/ट्विटर)
Photo Courtesy : Gujarat Titans Twitter

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम ने पिछले साल यानी आईपीएल 2022 में ही अपना पहला सीजन खेला था और चैंपियन भी बने थे। अब गुजरात की टीम इस सीजन में भी शानदार क्रिकेट खेल रही है और अंक तालिका में नंबर पर मौजूद है। गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके दो मुख्य गेंदबाजों का हाथ है, जो पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में एक दूसरे के आगे पीछे चल रहे हैं। इन दो खिलाड़ियों का नाम राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) है। ये दोनों गेंदबाज अभी तक 18-18 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 में चल रहे हैं।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 9 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज कर ली और अंक तालिका में 14 अंक भी हासिल कर लिए। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के उप कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए राजस्थान की टीम को 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रनों पर ऑल आउट होने पर मजबूर कर दिया।

राशिद ने अपनी गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग और शेमरन हेटमायर को आउट किया था। इन तीन विकेटों के साथ राशिद खान ने आईपीएल 2023 में 17.89 की औसत से 18 विकेट पूरे कर लिए, जो उस मैच तक में सबसे ज्यादा थे। मैच खत्म होने के बाद अपने साथी खिलाड़ी नूर अहमद के साथ बातचीत करते हुए राशिद खान ने मोहम्मद शमी का एक शानदार किस्सा बताया। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के लिए वीडियो चैट के दौरान राशिद ने बताया कि,

"जब मैंने तीसरा विकेट लिया, वह (मोहम्मद शमी) दौड़ते हुए मेरे पास आए और बोलने लगे पर्पल कैप...पर्पल कैप...राशिद पर्पल कैप. उन्हें मुझसे ज्यादा पता था कि तीसरा विकेट पर्पल कैप लेकर आने वाला है। मेरे मन में वो बात नहीं थी कि मुझे पर्पल कैप मिलने वाला है।"

मोहम्मद शमी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ एक विकेट ही मिला लेकिन फिर भी इस सीजन में उनके अभी तक 18 विकेट हो चुके हैं। हालांकि, अगले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकार इस सीजन में अभी तक अपने 19 विकेट पूरे कर लिए और पर्पल कैप अपने पास ले आए।

Quick Links