IPL 2023 की ट्रॉफी गंवाने के बाद बोले मोहित शर्मा, 'मैं सो नहीं पाया और सोचता रहा कि क्या अलग कर सकता था'

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
Mohit Sharma, Gujarat Titans (Image - Getty)

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं, जिसमें खिलाड़ी बहुत कुछ अच्छा करने के बाद भी अगर अपनी टीम को मैच न जितवा पाएं तो उन्हें ज्यादातर लोग याद नहीं रखते हैं। ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के साथ भी हुआ। मोहित शर्मा ने इस साल गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल (IPL 2023) में वापसी करते हुए काफी शानदार गेंदबाजी की है।

वह गुजरात के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी अपनी टीम को लगभग मैच जितवा चुके थे। लेकिन सिर्फ एक खराब गेंद और उनकी टीम हार गई। इस हार से मोहित शर्मा को काफी दुख हुआ और उन्होंने बताया कि वह पूरी रात सो नहीं पाए।

फाइनल मैच के आखिरी ओवर के बारे में क्या बोले मोहित शर्मा?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच हारने के बाद गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज मोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आईपीएल 2023 के फाइनल ओवर के बारे में बताया कि,

"मैं सो नहीं पाया और सोचता रहा कि क्या अलग करता जो मैच जीत जाते। अभी बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। कहीं न कहीं, कुछ न कुछ तो छूट रहा है। मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं"।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। चेन्नई की ओर से शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। उधर, गुजरात की ओर से मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। मोहित ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक शानदार यॉर्कर डाला, जिसपर शिवम दूबे एक भी रन नहीं ले पाए।

उसके बाद अगली ती गेंदों पर भी मोहित ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाली और पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए। पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा के यॉर्कर की लेंथ थोड़ी छोटी हो गई, जिस पर रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया। उसके बाद मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद लेग स्टंप की लाइन में डाल दी, जिसपर जडेजा ने फाइन लेग की ओर चौका मार दिया और चेन्नई आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर मैच चैंपियन बन गई।

इस तरह से रविंद्र जडेजा आखिरी दो गेंदों में हीरो बन गए। हालांकि, इस सीजन में मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और मोहम्मद शमी के बाद राशिद खान के साथ सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं।

Quick Links

Edited by Rahul