IPL 2023: एक बार फिर आमने-सामने होंगे एमएस धोनी और संजू सैमसन, मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की खास तस्वीर

एमएस धोनी और संजू सैमसन (PC: RR Twitter)
एमएस धोनी और संजू सैमसन (PC: RR Twitter)

आईपीएल (IPL) 2023 के 37वें मुकाबले में आज (27 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच (RR vs CSK) राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के 17वें मुकाबले में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान को चेपॉक पर रोमांचक मैच में 3 रन से जीत मिली थी। वहीं, अब चेन्नई की टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

"हैप्पी एमएस एट एसएसएस डे"- राजस्थान रॉयल्स

इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी एमएस एट एसएसएस डे"। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में येलो और पिंक कलर के दो दिल भी शेयर की हैं। वहीं, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इसपर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Happy MS @ SMS day 💗💛 https://t.co/xlFjJJakBj

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 7 रन से हार झेलनी पड़ी है। राजस्थान की टीम इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और फिलहाल 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

वहीं, लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर आ रही चेन्नई सुपर किंग्स शानदार फॉर्म में है। चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं। जिनमें 5 में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment