IPL 2023 : कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चले एमएस धोनी और सुरेश रैना, CSK ने शेयर की तस्वीर

Neeraj
Picture Courtesy: Chennai Super Kings Instagram
Picture Courtesy: Chennai Super Kings Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके ने मुंबई के विरुद्ध 6 विकेटों से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने नेहाल वढेरा (64 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 8 विकेट खोकर 139 रन बनाये। जवाबी पारी में सीएसके ने इस टारगेट को 17.4 में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और मुंबई मुकाबला हार गई। वहीं, इस मैच के बाद चेन्नई टीम के फैंस को एक शानदार नजारा देखने को मिला, जिसकी तस्वीर CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दरअसल, चेन्नई के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए चेपॉक स्टेडियम पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद रैना अपने पूर्व कप्तान और खास दोस्त एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात करने के लिए मैदान पर पहुंचे, जहाँ दोनों दिग्गज हाथों में हाथ डाले साथ में घूमते दिखाई दिए। इस दौरान 'थाला' और 'चिन्ना थाला' आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आये। इस खूबसूरत वाकये की तस्वीर सीएसके ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

शोल्डर टू शोल्डर, एक परफेक्ट 10

सीएसके द्वारा साझा किये इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, फैंस कमेंट्स के जरिये अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, सीएसके का दिल और आत्मा।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में यह चेन्नई की छठी जीत रही। इस जीत की मदद से सीएसके अब अंक तालिका में 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को चेन्नई के हाथों इस सीजन की पांचवीं हार मिली। MI की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है।

Quick Links