IPL 2023 : एमएस धोनी ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा, युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) ने शनिवार को एल क्‍लासिको मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने मैदान पर धूल चटा दी। एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 14 गेंदें शेष रहते छह विकेट से पटखनी दी। चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

एमएस धोनी ने मैच के बाद जीत पर खुशी जाहिर की। धोनी ने कहा, 'सरल कारण से अहम मैच था। अंक तालिका में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा है। इस जीत से हमें सुरक्षा मिली, लेकिन हम सहज नहीं हो सकते क्‍योंकि एक या दो टीमें करीब हैं और उनका आपस में आमना-सामना होना है। हमारे नसीब में कुछ जीत नहीं आई तो जीतकर अच्‍छा महसूस हुआ।'

धोनी ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया और बताया कि टॉस जीतकर वो पहले बल्‍लेबाजी करना चाहते थे। उन्‍होंने कहा, 'ईमानदारी से मुझे थोड़ा शक था। मैं पहले बल्‍लेबाजी करना चाहता था। मगर थिंक टैंक ने एकजुट होकर कहा कि बारिश की संभावनाएं हैं। मेरा सिंपल कैलक्‍यूलेशन था कि मैच 3:30 बजे से शुरू हो रहा है और अगर हम पहले बल्‍लेबाजी करेंगे तो करीब दो घंटे का खेल पूरा हो चुका होगा। खेल का बड़ा हिस्‍सा पूरा हो चुका होगा।'

माही ने आगे कहा, 'मगर मुझे कुछ असहज लगा और मैंने कहा कि चलो जो सब लोग चाह रहे हैं, वो ही फैसला करते हैं। सीधी सी बात यह है कि हमारी ताकत है चीजों के बारे में बातें करना और यह फैसला करना कि टीम के लिए क्‍या बेहतर है। अगर कोई उलझन हो तो ज्‍यादा लोगों के फैसले के साथ चले जाओ। जैसा कि मैंने कहा कि थोड़ी सी उलझन थी क्‍योंकि मुझे लगा कि पिच धीमी होगी। यह शुरुआत में बहुत अच्‍छी रही और मेरा मानना था कि बड़े हिस्‍से का मैच खत्‍म होने के बाद बारिश होगी तो इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।'

एमएस धोनी ने युवा तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना की जमकर तारीफ की और कहा कि वो लंबे समय तक श्रीलंका के लिए प्रमुख खिलाड़ी बनकर खेल सकते हैं। धोनी ने कहा, 'लोगों का काफी साफ एक्‍शन नहीं है। बल्‍लेबाज को उसकी गेंद समझने में दिक्‍कत होती है, जब वो उस पर हावी होकर खेलना चाहते हैं। मगर उनकी निरंतरता, मिश्रण और गति उन्‍हें विशेष बनाती है। जरूरी यह है कि उन्‍होंने कितनी क्रिकेट खेली है, इस पर नजर रखने की जरुरत है।'

Quick Links