IPL 2023 : MI के खिलाड़ी घर वापसी के दौरान हुए भावुक, एक-दूसरे को बल्ले और जर्सी पर ऑटोग्राफ देते आये नजर 

Neeraj
Snapshots: Mumbai Indians Instagram
Snapshots: Mumbai Indians Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आज फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी घर वापसी की तैयारी के दौरान मायूस नजर आये।

बता दें कि पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस जीत की मदद से GT ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा किया, जिसमें सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से निराश नजर आये। वहीं, सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते हुए इमोशनल हो गए। टूर्नामेंट की याद के तौर पर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बल्लों और जर्सी पर साइन भी किये।

आप भी देखें यह वीडियो:

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो लीग स्टेज में उन्होंने 14 में से आठ मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। फिर प्लेऑफ राउंड में टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हराया, लेकिन क्वालीफायर 2 में टीम गुजरात टाइटंस से 62 रनों से हार गई। इस सीजन टीम के बल्लेबाज खासतौर से सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने टीम को कई बार मुश्किलों से बाहर निकाला।

इसके बाद अंतिम कुछ मैचों में आकाश मधवाल ने गेंदबाजी में कमाल किया। स्पिन की बागडोर पीयूष चावला ने संभाली और 22 विकेट हासिल किये। टीम प्लेऑफ में 6 साल के बाद (2017 के बाद) हारी। आखिरी बार यहां टीम 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से हारी थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment