अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज का दूसरा आईपीएल (IPL 2023) मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान गुजरात टाइटन्स ने 178 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा, जिसे मेहमान टीम ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की इस रोमांचक जीत में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का जलवा देखने को मिला।
शुभमन गिल और डेविड मिलर की जुझारू पारियों की बदौलत गुजरात ने राजस्थान के सामने 178 रनों ला लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। जोस बटलर शून्य पर आउट हुए तो यशस्वी ने केवल 1 रन बनाया। कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 43 रनों की अहम साझेदारी की। देवदत्त ने 26 रन बनाये तो संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान संजू सैमसन ने 3 चौके और 6 छक्के लगाये।
संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद शिमरन हेटमायर ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 47 रन जोड़े। ध्रुव जुरेल ने 10 गेंदों पर 18 रन बनाये, तो उसके बाद बल्लेबाजी करने आर अश्विन ने 3 गेंदों पर 10 रन बना दिए। अंत में शिमरन हेटमायर एक छोर पर खड़े रहे और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया। शिमरन हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट प्राप्त किये। उनके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट और नूर अहमद व कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस बेहतरीन जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं और अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। गुजरात टाइटन्स की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार है और पॉइंट्स टेबल पर टीम तीसरे स्थान पर काबिज है।