IPL 2023: जोस बटलर अभी दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं - पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

बटलर का अबतक 2023 आईपीएल सीजन भी शानदार रहा है
बटलर का अबतक 2023 आईपीएल सीजन भी शानदार रहा है

पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की आईपीएल (IPL) के चल रहे सीजन में उनकी शानदार उपलब्धियों की सराहना की है। हरभजन का मानना है कि यह विकेटकीपर ने सभी तरह के गेंदबाजों के खिलाफ काफी कुशल हैं और वह एक पूर्ण खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल कप्तान ने 2022 के आईपीएल में 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था। राजस्थान रॉयल्स के स्टार इस सीजन भी अबतक शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने पहले से ही चार मैचों में तीन 50+ स्कोर दर्ज किए हैं।

बटलर की तारीफ के लिए मेरा पास शब्द नहीं - हरभजन सिंह

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बटलर की सराहना की, जो आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। हरभजन ने कहा,

मेरे पास जोस बटलर की सराहना करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। वह क्रिकेट गेंद के असली बल्लेबाज है। वह क्रीज का सही उपयोग करते हैं, उनके पास अच्छी तकनीक है, और वह गति और स्पिन के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क रखते हैं। मेरे लिए, वह वर्तमान में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं।

अगर मुकाबले की बात कि जाए तो, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के 17वें मैच में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसमें जोस बटलर (52), रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरन हेटमायर (30) की शानदार पारियां शामिल रही। राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई के इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में ही ऑउट हो गए।

दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (31) और डेवोन कॉनवे (50) ने मिलकर 68 रन जरुर जोड़े लेकिन इसके बाद लगातार अन्तराल में चेन्नई के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए। आखिरी में जडेजा और कप्तान धोनी ने अपनी टीम को जीतने की पुरजोर कोशिश की मगर वें लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गए।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment