IPL 2023 : 'हमने ब्रेक में बनाई थी रणनीति', निकोलस पूरन ने LSG की हैदराबाद पर जीत के बाद किया खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद पर लखनऊ को जीत दिलाने के बाद जोश से भरे निकोलस पूरन
सनराइजर्स हैदराबाद पर लखनऊ को जीत दिलाने के बाद जोश से भरे निकोलस पूरन

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पूरन ने हैदराबाद के गेंदबाजों का बैंड बजाते हुए केवल 13 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए।

पूरन की पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला चार गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मैच जीता। इसी के साथ सुपरजायंट्स अंक तालिका में टॉप-4 में लौटी और प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने के करीब पहुंची।

बहरहाल, निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान चार छक्‍के जड़े, जिसमें से तीन तो केवल अभिषेक शर्मा के ओवर में आए थे। पूरन ने मैच के बाद कहा, 'हमने ब्रेक में रणनीति बनाई थी कि मैच जीतने के लिए छक्‍के की जरुरत लगेगी। एक बार स्पिनर आया तो हम उसे निशाना बनाएंगे। मैं खुश हूं कि कभी भी क्रीज पर आकर छक्‍के जमा सकता हूं।'

पूरन ने आगे कहा, 'छठे गेंदबाज को निशाना बनाना जरूरी है। टी20 बल्‍लेबाजों का खेल है और ऐसे में जोखिम लेना महत्‍वपूर्ण हैं। अभिषेक शर्मा एक कारण से पार्ट टाइम गेंदबाज है।'

निकोलस पूरन को पता था कि अंतिम ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों का उपयोग करेंगे और वो इसके लिए तैयार थे। पूरन ने कहा, 'मैंने काफी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेली है और जानता हूं कि इस तरह की स्थिति से कैसे निपटना है। मुझे उम्‍मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज यॉर्कर या धीमी गति की गेंदों का उपयोग करेंगे और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था। टी20 क्रिकेट में भी मैं बड़ी पारी खेल सकता हूं।'

बता दें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now