IPL 2023: क्रिकेटर से ‘फोटोग्राफर’ बने सैम करन, नया अवतार कर देगा आपको हैरान

सैम करन (फोटो क्रेडिट - PBKS Instagram)
सैम करन (फोटो क्रेडिट - PBKS Instagram)

आईपीएल (IPL) के 46वें मुकाबले में (3 मई) पंजाब किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। यह मैच पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिशन आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार आलराउंडर सैम करन का अलग अवतार नजर आया है। दरअसल, करन फोटोग्रॉफी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह अवतार लोगों को काफी हैरान कर रहा है।

क्रिकेटर से फोटग्राफर बने सैम करन

पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर सैम करन मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान वह बल्ले और गेंद की जगह हाथ में कैमरा पकड़े हुए नजर आए। वहीं उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों की एक से बढ़कर एक शानदर तस्वीरें भी खींची। करन के इस नए अवतार का वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। वहीं करन द्वारा खींची गई पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की तस्वीरें भी दिखाई हैं। तस्वीरों में शिखर धवन, सिकंदर रजा, लिविंगस्टोन, राहुल चाहत समेत कई अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।

आप भी देखिये पंजाब किंग्स के द्वारा साझा किया वीडियो :

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स अभी शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में मात दी थी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 201 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने यह टारगेट मैच के अंतिम गेंद पर पूरा किया था। इस मैच में सैम करन ने अपनी टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण 29 रन भी बनाए थे। वहीं बॉलिंग में उन्होंने रविंद्र जडेजा का महत्वपूर्ण विकेट भी झटका था। पंजाब किंग्स अपने शानदार फॉर्म को मुंबई के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी और महत्वपूर्ण अंक हासिल कर अंकतालिका में अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास करेगी।

Quick Links