IPL 2023 : पीयूष चावला को स्टैंड्स से चीयर करता नजर आया उनका बेटा, MI ने शेयर किया खास वीडियो

Neeraj
पीयूष चावला ने डीसी के खिलाफ 3 विकेट झटके (Snapshots: MI Instagram)
पीयूष चावला ने डीसी के खिलाफ 3 विकेट झटके (Snapshots: MI Instagram)

आईपीएल (IPL 2023) का एक्शन जारी है। टूर्नामेंट का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) खेला गया, जिसमें दिल्ली (Delhi Capitals) को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुंबई (Mumbai Indians) ने सीजन में अपना जीत का खाता खोला। एमआई की इस जीत में 34 वर्षीय ऑलराउंडर पीयूष चावला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। मैच के बाद फ्रेंचाइजी ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर किया, जिसमें उनका बेटा अद्विक चावला उन्हें स्टैंड्स से चीयर करता हुआ नजर आ रहा है।

बता दें, दाएं हाथ के लेग स्पिनर चावला आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। चावला मेगा लीग के 13 सीजन खेल चुके हैं और 14वां सीजन खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 में दिग्गज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अपना नाम भेजा और मुंबई इंडियंस ने उनकी काबिलयत को देखते हुए, उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया था।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले मैच में चावला ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर खुद को साबित किया और चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन अहम विकेट अपने नाम किये। इस मैच में अद्विक चावला अपनी मम्मी के साथ अपने पापा और उनकी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। पीयूष जब मैदान पर बल्लेबाजों के विकेट झटक रहे थे, तब अद्विक अपने पापा को शोर मचाते हुए, चीयर कर रहे थे। MI ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

अद्विक पापा पीसी के सबसे बड़े फैन।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का हाल

टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर (51) और अक्षर पटेल (54) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 19.4 ओवरों में 172 रन बनाये थे। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा (65) और तिलक वर्मा (41) की उम्दा पारियों की दम पर इस टारगेट को छह विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul