IPL 2023 : पूर्व भारतीय दिग्गज को इन दो ऑलराउंडर्स के जल्‍द ही फॉर्म में लौटने की उम्‍मीद

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने मौजूदा आईपीएल में गेंदबाजी से ज्‍यादा प्रभावित नहीं किया है
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने मौजूदा आईपीएल में गेंदबाजी से ज्‍यादा प्रभावित नहीं किया है

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) को अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में गेंदबाजी फॉर्म की चिंता नहीं है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का टूर्नामेंट में गेंद के साथ प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, लेकिन ओझा को विश्‍वास है कि दोनों बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Ad

ओझा का मानना है कि अक्षर पटेल का प्रदर्शन एक तथ्‍य हो सकता है कि उनकी टीम इस सीजन में संघर्ष कर रही है। प्रज्ञान ओझा ने अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोनों ही लड़के प्रमुख भारतीय टीम का हिस्‍सा रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाजी कर सकते हैं। दोनों पावरप्‍ले, मिडिल ओवर्स और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं। जब आप अक्षर पटेल की बात करें तो कह सकते हैं कि टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है। हम व्‍यक्तिगत के बारे में बात कर सकते हैं। मगर हमें इन लड़कों को स्‍पेस देने की जरुरत है। यह लड़के भारतीय टीम में नए नहीं हैं। इन्‍हें मौके मिलेंगे तो यह बेहतर करते चले जाएंगे।'

प्रज्ञान ओझा ने साथ ही कहा कि मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन में रव‍िचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर के बाद भारत के स्‍टार ऑफ स्पिनर बनने की क्षमता है। ओझा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन। उनकी ऊंगलियां अच्‍छी हैं और मेरे ख्‍याल से उनमें बेहतर करने की क्षमता है, लेकिन कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी। हमने अच्‍छे ऑफ स्पिनर्स कम ही देखे हैं। अश्विन के बाद हमारे पास सुंदर है, लेकिन शौकीन के पास लाल गेंद क्रिकेट में विकसित होने का मौका है। उनकी गेंदबाजी, सुधार और एक्‍शन बहुत अच्‍छा लगता है।'

प्रज्ञान ओझा ने साथ ही बताया कि किन बाएं हाथ के स्पिनर्स में चमकने का दम है। ओझा ने कहा कि कुमार कार्तिकेय और शाहबाज अहमद अच्‍छे बाएं हाथ के स्पिनर्स हैं। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल में कार्तिकेय अच्‍छे बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उनके पास अच्‍छी शैली है और हर बार वो खेलते हैं तो प्रभाव बनाते हैं। मैं शाहबाज अहमद को और बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications