IPL 2023 : 'प्रभसिमरन सिंह खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं अगर....', पंजाब के सहायक कोच ने दिया बड़ा बयान

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस आईपीएल (IPL 2023) में दो जीत के साथ शुरुआत शानदार की थी लेकिन टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के साथ देखने को मिला है। पहले दो मुकाबलों ने उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार आगाज किया था लेकिन पिछले दो मुकाबलों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं, जिसके बाद युवा बल्लेबाज पर कई सवाल खड़े होने लगे है। लेकिन टीम के सहायक कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने प्रभसिमरन का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ब्रैड हैडिन ने मैच के बाद प्रभसिमरन के लगातार फ्लॉप होने पर उनका बचाव किया और उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बताया है। इस सन्दर्भ में हैडिन ने कहा कि, 'युवा खिलाड़ी अगर इस दौर से गुजर रहे हैं तो उनके साथ ऐसा होना चाहिए। वह यहाँ से एक सीख लेंगे और हमें मालूम है प्रभसिमरन कितने खतरनाक बल्लेबाज है, जिसका उदाहरण हमने राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में उनकी बल्लेबाजी के माध्यम से देखा था। उनके पास काफी शॉट्स और ताकत है और वह बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। यह उनपर निर्भर करता है कि वह किस तरह से अपने किरदार को समझते हैं।'

ब्रैड हैडिन ने प्रभसिमरन को बैक करने पर आगे कहा कि, 'पारी की शुरूआती छह ओवर में हमें जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी चाहिए उसके लिए हम प्रभसिमरन को बैक करेंगे और यह हमारी टीम के लिए भी एक बड़ा दांव हो सकता है। हमें कुछ खराब तो कुछ अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वह इन सभी से बाहर आयेंगे और हमें मालूम है कि क्या करना होगा। यदि वह निरंतरता को खोज लेते हैं तो वह एक खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।' आपको बता दें कि प्रभसिमरन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 रनों की तूफानी पारी खेली थी लेकिन उसके बाद वह दो मैचों में लगातार फ्लॉप हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now