IPL 2023 : पंजाब किंग्स को रोमांचक जीत दिलाने के बाद सिकंदर रजा ने किया बड़ा खुलासा

सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर तीन रन दौड़कर पंजाब किंग्‍स को सीएसके पर यादगार जीत दिलाई
सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर तीन रन दौड़कर पंजाब किंग्‍स को सीएसके पर यादगार जीत दिलाई

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) लंबे समय तक चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) पर दर्ज की जीत को याद रखेगी। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने आखिरी गेंद पर तीन रन दौड़कर पंजाब को 4 विकेट की यादगार जीत दिलाई।

पंजाब को यादगार जीत दिलाने वाले सिकंदर रजा ने मैच के बाद बताया कि वो कितना बेहतर महसूस कर रहे हैं। रजा ने मैच के बाद कहा, 'हर बार आप अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं तो अच्‍छी भावना होती है। मैं ड्रेसिंग रूम में देख रहा था कि कई लोगों ने हाथ खड़े किए हैं। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। शायद किसी एक खिलाड़ी को रिटायर करने की बात थी।'

रजा ने बताया कि आखिरी ओवर में उनकी क्‍या सोच थी और लक्ष्‍य हासिल करने के लिए क्‍या योजना तैयार की थी। पंजाब किंग्‍स के ऑलराउंडर ने कहा, 'हम बात कर रहे थे कि लक्ष्‍य हासिल करने से केवल एक बाउंड्री दूर हैं। अगर हम बाउंड्री नहीं जमा पाते हैं तो अच्‍छी रनिंग रखेंगे। वैसे, मैच की लय उस ओवर ने बदली, जिसमें लिविंगस्‍टोन ने 20 रन निकाले थे। जब मैं क्रीज पर गया तो बस तेजी से रन दौड़ने के बारे में सोच रहा था।'

सिकंदर रजा ने खुलासा किया कि उन्‍होंने आखिरी गेंद पर छक्‍का जमाने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए थे। रजा ने कहा, 'मैंने आखिरी गेंद पर छक्‍का जमाने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुआ।'

बता दें कि पंजाब किंग्‍स को आखिर ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। तब क्रीज पर सिकंदर रजा और शाहरुख खान मौजूद थे। पथिराना ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली। उन्‍होंने शुरुआती दो गेंदों में दो रन दिए और फिर डॉट बॉल डाली। चौथी गेंद पर रजा ने डीप मिडविकेट से दूर शॉट खेलकर 2 रन दौड़ लिए। पांचवीं गेंद पर रजा ने फिर से मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर रजा ने बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और तीन रन दौड़कर पंजाब को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now