आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत में अब दो दिन का समय बाकी रह गया है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जायेगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर चेन्नई की कमान सँभालते हुए नजर आयेंगे और बल्लेबाजी में उनका किरदार के फिनिशर का होगा। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने एमएस धोनी के फिनिशिंग करने के स्टाइल और अपनी बल्लेबाजी किरदार को लेकर अहम बयान दिया है। उनका मानना है कि फिनिशर के रूप में एमएस धोनी के कोई करीब नहीं आ सकता।
पीटीआई न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए रियान पराग ने कहा कि, 'मैं पिछले तीन साल से फिनिशिंग का रोल निभा रहा हूँ। इस किरदार को लेकर मेरे दिमाग में एक ही नाम आता है और जिसके बारे में मैं पहले भी बता चुका हूँ, वो है एमएस धोनी। मुझे नहीं लगता कि उनके अलावा इस कला में कोई महारथी भी होगा। इस रोल को निभाने के लिए मैं जब भी जाता हूँ, तो मैं उन्हें ध्यान में रखता हूँ कि कैसे वो मैच को खत्म करते हैं और कैसे मैच को अंत तक लेकर जाते हैं।'
राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं रियान पराग
आगामी आईपीएल के लिए रियान पराग ने अपनी तैयारियों पूरी कर ली है लेकिन उनकी इच्छा है कि वह इस सीजन रॉयल्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करे। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'अगर राजस्थान रॉयल्स टीम मुझसे पूछती है कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं, तो मैं नंबर 4 कहूंगा। लेकिन फिर, हमेशा की तरह, जहां भी टीम को मेरी जरूरत होगी और जहां भी उन्हें लगता है कि मैं सबसे अच्छा फिट बैठता हूं, मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। यह एक टीम गेम है और मुझे योगदान देने में खुशी होगी।'