आईपीएल (IPL 2023) का बिगुल बज चुका है और दुनिया की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी टी20 लीग में अब बस 10 दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में पिछले साल की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आगामी सीजन के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो सभी के साथ साझा किया, जिसमें टीम की पहली जर्सी राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम के ग्राउंड्स वर्कर्स को दी गई। इस सन्दर्भ में टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है।
वीडियो की शुरुआत में संजू सैमसन ने कहा कि, 'रॉयल्स टीम के लिए सबसे पहला कदम ख़ास रहता है। इसलिए मैंने और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया किया कि हम इस बार की पहली जर्सी ग्राउंड्स वर्कर्स को देंगे और उन्हें हम इस जरिये धन्यवाद देना चाहेंगे कि वह हमारा कितना ख्याल रखते हैं। अगर हम बात हमारे घरेलू मैदान और जयपुर कि करें तो वहां के लोगों ने काफी बेहतरीन कार्य किया है। हमने पिछले तीन साल से इस मैदान पर मैच नहीं खेला है और इसलिए उन्होंने सभी तैयारियां की है।' इस वीडियो में मौजूद सभी ग्राउंड्स वर्कर्स ने भी बताया कि कैसे उन्होंने एसएमएस ग्राउंड का ख्याल रखा है।
राजस्थान रॉयल्स ने एक इवेंट के जरिये भी अपनी जर्सी को लॉन्च किया है। इस इवेंट के दौरान टीम के कप्तान संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और युवा बल्लेबाज रियान पराग मौजूद रहे। तीनों ही खिलाड़ी टीम की नई जर्सी में नजर आये। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आगामी आईपीएल के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और राजस्थान के जयपुर में ज्यादातर खिलाड़ी पहुँच गए हैं, जिसमें संजू सैमसन, ओबेड मैकोय शामिल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।