राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आज ही के दिन साल 2013 में अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू मुकाबला किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेला था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए 14 अप्रैल 2013 को इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया था। संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज्यादा मुकाबलों में शिरकत की है।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उनके पिछले साल के आईपीएल करियर को दर्शाया गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने खास वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, '14.04.2013 को संजू ने आईपीएल डेब्यू किया था और उसके बाद से इतिहास (या उनकी ही कहानी) बनके रह गया है।' आपको बता दें कि संजू सैमसन केवल दो सीजन (2016 व 2017) दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे। बाकी 8 सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स का अभिन्न अंग रहे हैं।
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 114 मैच खेले हैं जोकि किसी भी खिलाड़ी के लिए रॉयल्स टीम में सबसे ज्यादा मुकाबले हैं। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने 100 मुकाबलों में शिरकत की है। संजू इन मुकाबलों में 28 से ज्यादा के औसत से 2946 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी राजस्थान के लिए बनाये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 28 मुकाबलों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने कुल 677 रन बनाये हैं। इस प्रकार संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैचों में 3623 रन बना लिए हैं। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में वह लगातार शून्य पर भी आउट हुए हैं।