आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के राशिद खान आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। आईपीएल में यह अनोखा शतक लगाने वाले वह पहले अफगानी क्रिकेटर बन गए हैं। राशिद खान आईपीएल में 2 टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ की और वहां 5 साल तक क्रिकेट खेला। उसके बाद साल 2022 में वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बन गए। राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 93 विकेट प्राप्त किये हैं। इस दौरान साल 2016 में वह सनराइजर्स के लिए पहली बार आईपीएल चैंपियन बने थे। आईपीएल 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ कर दिया लेकिन गुजरात टाइटन्स टीम में वह एक मार्की प्लेयर के रूप में शामिल हुए। गुजरात ने अपने पहले ही आईपीएल में विजेता का खिताब हासिल किया जिसमें राशिद खान का योगदान अहम रहा है। राशिद खान ने गुजरात के लिए अभी तक 24 मुकाबलों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात के लिए 16 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किये थे। और टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर राशिद खान के 100 मैच पूरे होने पर एक स्पेशल वीडियो जारी किया गया है, जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा उन्हें 100 मैच पूरे होने पर एक मोमेंटो दे रहे हैं। आईपीएल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'एक ख़ास शतक, राशिद खान को शुभकामनायें अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने के लिए।' राशिद खान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 126 विकेट प्राप्त किये हैं जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 326 रन बनाये हैं। लेकिन कई अहम मौकों पर उन्होंने अपने बल्ले का जलवा दिखाया है।IndianPremierLeague@IPLA special TON Congratulations to @rashidkhan_19 on playing his th IPL match 🏻🏻#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans67837A special TON 💯Congratulations to @rashidkhan_19 on playing his 1️⃣0️⃣0️⃣th IPL match 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans https://t.co/2C57uqXRpV