IPL 2023 : 'सबसे यादगार पारियों में से एक', राशिद खान ने अपनी तूफानी पारी को लेकर साझा किया खास पोस्ट 

Neeraj
Picture Courtesy: Rashid Khan Instagram
Picture Courtesy: Rashid Khan Instagram

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) खेला गया, जिसमें गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई देखने को मिली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव द्वारा खेली नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी की मदद से 5 विकेट खोकर 218 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पूरे ओवर खेलने के बाद गुजरात की टीम 8 विकेट गवांकर 191 रन ही बना पाई और 27 रनों से मैच हार गई।

भले ही गुजरात को इस मुकाबले में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी तूफानी पारी के जरिये सभी फैंस का दिल जरूर जीता। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मुंबई के चार बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो MI टीम का कोई भी गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं पाया। अफगानी बल्लेबाज राशिद ने 32 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और दस छक्के शामिल रही।

अपनी इस तूफानी पारी के बाद दाएं हाथ के ऑलराउंडर राशिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें राशिद ने मैच की कुछ तस्वीरें साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

यह सबसे यादगार पारियों में से एक होगी। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

गौरतलब है कि अगर गुजरात ने राशिद खान को बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ा ऊपर भेजा होता तो शायद मैच का नतीजा उनके पक्ष में आता। उन्होंने अपनी इस पारी की मदद से मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी बढ़ने से रोका। इस हार के बावजूद GT की टीम अभी भी 12 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं और वो तीसरे नंबर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now