IPL 2023 : MI खिलाफ शानदार स्‍पेल के बावजूद अपनी गेंदबाजी में सुधार चाहते हैं राशिद खान, नूर अहमद को लेकर भी कही बड़ी बात

राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए
राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्पिनर्स राशिद खान (2 विकेट) (Rashid Khan) और नूर अहमद (3 विकेट) (Noor Ahmed) ने मिलकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्‍लेबाजों को खूब परेशान किया और अपनी टीम को विशाल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

राशिद खान ने शानदार स्‍पेल करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी स्‍पेल किया, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहते हैं।

मैच के बाद राशिद खान ने कहा, 'कुछ चीजों का ध्‍यान रखने की जरुरत है, जैसे कि अपनी लाइन और लेंथ को लेकर निरंतर होना। कुछ विकेट लेना अच्‍छा है, लेकिन कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मैं गेंदबाजी नहीं करना चाहता, लेकिन गेंद वहीं डाल रहा हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी कोशिश पहले कुछ ओवरों में उनके बल्‍लेबाजों को शांत रखने की थी। इस विकेट पर अगर आपने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की तो बल्‍लेबाजों को काफी मुश्किल होगी।' राशिद खान ने अपने जोड़ीदार नूर अहमद की जमकर तारीफ की।

राशिद खान ने कहा, 'टीम में नूर अहमद का रहना अच्‍छा है। उनके साथ जोड़ी बनाकर अच्‍छा लगा। नूर अहमद बस सीखना चाहता है और वो कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले साल उसने नेट्स पर गेंदबाजी करके कड़ी मेहनत की और लगातार सवाल किए।'

लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'भले ही मैं जिम में हूं तो वो आकर सवाल करता है। आप समझ सकते हैं कि नूर कितना बेहतर होना चाहता है और प्रदर्शन करने को बेकरार है। मैं खुश हूं कि उसने बेहतर प्रदर्शन किया। यह गुजरात टाइटंस और अफगानिस्‍तान के लिए अच्‍छी खबर है।'

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by Rahul