महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) को आईपीएल (IPL 2023) के अपने आखिरी लीग मैच में 77 रनों से मात दी। इस जीत की मदद से सीएसके ने रिकॉर्ड 12वीं बार मेगा लीग के प्लेऑफ में प्रवेश किया है। हालाँकि, इस बीच एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं। आईपीएल 2022 में भी इन दोनों दिग्गजों के बीच कप्तानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जिसके बाद ऐसी अटकलें लग रही थीं कि अगले सत्र में जडेजा दूसरी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हर नजर आ सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान धोनी और जडेजा किसी मुद्दे को लेकर गंभीरता से बात करते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान स्टार ऑलराउंडर जड्डू थोड़े गुस्से में भी लग रहे थे। हालाँकि, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच किस बात को लेकर बातचीत हो रही थी। लेकिन मैच के बाद धोनी और जडेजा आपस में कुछ गंभीर बातचीत करते नजर आये थे। कुछ फैंस का कहना है कि शायद धोनी, जडेजा को उनकी गेंदबाजी को लेकर बात कर रहे थे क्योंकि डीसी के विरुद्ध वह काफी महंगे साबित हुए थे।
इस बीच रविवार को जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'कर्मों का फल जरूर मिलता है। जल्द मिले या बाद में लेकिन मिलेगा जरूर।' इसपर जड्डू ने लिखा, 'निश्चित रूप से।'
गौरतलब है कि जडेजा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे धोनी के उस वीडियो से जोड़ रहे हैं जो कि बीते दिन वायरल हुआ था। जडेजा की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रिवाबा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'अपना रास्ता खुद चुनो।'