रविंद्र जडेजा ने युवा खिलाड़ी को दिया बड़ा तोहफा, CSK को IPL फाइनल जिताने वाला बल्ला कर दिया गिफ्ट

Neeraj
Photo Courtesy: Ajay Mandal Instagram
Photo Courtesy: Ajay Mandal Instagram

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका लगाकर टीम को मैच जिताया था। चेन्नई को उनका पांचवां टाइटल जिताने में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। अपने इस खास बल्ले को जड्डू ने अपनी टीम के एक ऐसे खिलाड़ी को गिफ्ट कर दिया है जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों। इसका खुलासा उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये खुद किया है।

दरअसल, बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपना यादगारी बल्ला जिससे उन्होंने मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर छक्का ठोका था, उसे उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी अजय मंडल (Ajay Mandal) को गिफ्ट कर दिया है। घरेलू स्तर पर खेलने वाले इस युवा क्रिकेटर को आईपीएल के 16वें सीजन में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला, लेकिन छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी को जडेजा का बैट जरूर तोहफे के तौर पर मिल गया।

अजय मंडल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस बात का जिक्र किया। उन्होंने जडेजा के बल्ले की तस्वीर को साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा,

उम्मीद है आप लोगों को याद होगा कि सर रविंद्र जडेजा ने फाइनल मैच में 2 गेंदों पर आखिरी 10 रन बनाए थे, उसके बाद उन्होंने वह बल्ला मुझे आशीर्वाद के रूप में दिया था। जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अवसर देने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत-बहुत धन्यवाद।
अजय मंडल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
अजय मंडल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि 27 वर्षीय घरेलू क्रिकेट में अजय मंडल छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलते हैं। वह ऑलराउंडर हैं जो कि बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। चेन्नई ने इस सीजन अजय को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन वह इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment