IPL 2023 : रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट से CSK बना चैंपियन, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

cricket cover image

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) को 5 विकेटों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 214 रन बनाये। हालाँकि, दूसरी पारी में बारिश का खलल पड़ा जिसकी वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला।

Ad

चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाकर 78 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और तेज गति से रन बनाये और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रहाणे के आउट होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि एमएस धोनी मैच को आसानी से खत्म कर देंगे लेकिन वह गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिससे पूरे स्टेडियम में मातम छा गया।

आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रनों की दरकरार थी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मोहित शर्मा के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।

रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं:

Ad

(क्या जीत है। जड्डू आप लाजवाब हो। रायडू, रहाणे, दुबे का शानदार योगदान। मोहित ब्रिलियंट था लेकिन चेन्नई असंभव परिस्थितियों से जीतना जानती है।)

Ad

(रविंद्र सिंह जडेजा। ओह माय गॉड।)

Ad

(जड्डू को थाला उठा रहे हैं, जहाँ उन्हें थाला को उठाना था।)

Ad

(जडेजा ने आखिरी ओवर में खिताब छीनने के लिए अपनी तलवार निकाल दी।)

Ad

(जड्डू ने सीएसके को आईपीएल 2023 का खिताब जिताया।)

Ad

(भारत को आप पर गर्व है जड्डू।)

Ad

(मैं आने वाले दिनों के लिए इस पर रोने वाला हूं। माही के लिए आज यह करने के लिए धन्यवाद जड्डू। बधाई हो सीएसके।)

Ad

(एक बार आसमान साफ हो जाए तो जादू और जड्डू आपको किसी भी स्थिति से जीता सकते हैं।)

Ad

(जडेजा सर आप कमाल हो, मेरी लगभग सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं लेकिन बचाने के लिए आपका शुक्रिया जड्डू सर।)

(सीएसके के प्रशंसक टूर्नामेंट में हमेशा चाहते थे कि जड्डू आउट हो जाए लेकिन वह अब सीएसके के लिए तारणहार हैं।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications